पुलिस बल जांच के दौरान एक लाख 83 हजार रुपया किया जप्त

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: ठकराहाँ बाल्मीकी नगर विधानसभा चुनाव व लोक सभा उप चुनाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन काफी चौकस है। थाना क्षेत्र के यूपी से जुड़े मुख्य मार्गो पर मजिस्ट्रेट की तैनाती है। आने जाने वालों के साथ दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन तलासी ली जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार की रात्रि करीब  बारह बजे थाना क्षेत्र के बिहार यूपी सीमा अवस्थित मलाही टोला चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी बसंत पासवान व एस आई संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा 183000(एक लाख तिरासी हजार) रुपये जप्त किया गया। इसकी जानकारी देते हुए एस आई श्री कुमार ने बताया कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए थक्रहज़ थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में मलाही टोला चेक पोस्ट पर यूपी से थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहे सभी दो पहिया , चार पहिया वाहनों की सघन तलासी ली जा रही है थी । इसी क्रम में देर रात्रि यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे एक बोलेरो को रोक कर जांच की गई। जिसमे एक हाथ बैग मिला बैग में रुपया देख उसको उसकी गिनती की गयी जिसमे दो हजार के 11 नोट 500 के 255,200 के 142, 100 के 37 तथा 50 के28 नोट जो कुल राशि एक लाख 83 हजार रुपया बरामद हुआ जिसको तत्काल जप्त कर लिया गया। इधर भाड़े के बोलेरो में सवार मलाही टोला निवासी दुखी मुखिया ने बताया कि वे गाड़ी (बोलेरो) खरीदने वास्ते पैसा लेकर यूपी गए थे । जब बात नहीं बनी तो रूपये लेकर वापस घर लौट रहे थे। वही एस आई श्री कुमार व दंडाधिकारी श्री पासवान ने बताया कि बरामद राशि को जप्ती सूची बनाकर जांच के लिए नोडल पदाधिकारी को  सूचना दिया जा रहा है।









Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन