साइबर अपराध अभियान की हुआ शुरूआत
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के बाल्मीकिनगर में भारत सरकार द्वारा आयोजित साइबर अपराध सुरक्षा अभियान का गुरुवार को आयोजन एसएसबी 21 वी वाहिनी के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में किया इस अभियान का आयोजन बाल्मीकिनगर स्थित नदी घाटी योजना हाई स्कूल के प्रांगण में की गई जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान श्री चरण सिंह फगेड़िया सहायक कमांडेंट संचार ने साइबर अपराध के बारे में सभी छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि संचार प्रौद्योगिकी, डिजिटल, लेनदेन जीवन के सभी क्षेत्रों को छूते हुए कई गुना बढ़ गया है, जिसमें बैंकिंग सर्वजनिक सेवाओं की मार्केटिंग, डिलीवरी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा आदि शामिल है जबकि डिजिटल लेनदेन का उपयोग नागरिकों द्वारा सेवाओं तक पहुंचने में आसानी और संचार की गति को बढ़ाता है ।साइबर अपराधियों द्वारा साइबर स्पेस की कमजोरियों और साइबर स्पेस के दुरुपयोग के कारण उपयोगों में कई जोखिम है इसलिए देश में साइबर और सूचना सुरक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखना अत्यावश्यक है । यह अवसर हमें साइबर सुरक्षा डेटा सुरक्षा डिवाइस सुरक्षा आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में जैसे साइबर अपराध क्या है कैसे होते हैं और कैसे बचा जाए इसके बारे में विधिवत जानकारियां दी, एवं साइबर अपराध हमले किस प्रकार से किए जाते हैं और कितने प्रकार के होते हैं, कैसे सजक रहकर अपने और अपने परिवार को साइबर अपराध से बचा सकते हैं। इन सभी जानकारियों को साझा किया। साइबर अपराध से बचने एवं दूसरों को बचाने के इस अभियान को सभी सीमा चौकी के जवानों एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि इस अपराध से खुद भी बच सकें और दूसरों को भी बचाया जा सके।
Comments
Post a Comment