पीएम के आगमन पर ङीएम, डीआइजी, एसपी ने बहुअरवा में सभा स्थल का किया गया निरीक्षण

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को बगहा विधानसभा व लोक सभा उप चुनाव को लेकर पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा प्रखंड एक बगहा पुलिस जिला के चौतारवा थाना क्षेत्र के समीप हरिनगर सुगर मिल्स के फार्म स्थित बहुअरवा मे प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर जिलाधिकारी पश्चिमी चम्पारण कुन्दन कुमार, ङीआईजी ललन मोहन प्रसाद व पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार जाधव बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया ङीएम ने भवन निर्माण विभाग के कनिय अभियंता को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभा स्थल का निर्माण कार्य यथा शीघ्र कराने का आदेश दिया ताकि समय पूर्व सभा स्थल निर्माण कार्य संपन्न की जा सके उन्होंने नक्सा से सभा स्थल की मापी कराते हुए ग्राउन्ड स्थल से घास कटवाने का आदेश पदाधिकारियों को दिया ङीएम ने सभा स्थल निर्माण मे लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों की फटकार लगाई कहा कि शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी बगहा एसपी ने सांसद व मंत्रियों की वाहनों को बुधइया बाजार बहुअरवा मे ही रखने व एक पुलिस पदाधिकारी को बैरकेटिग जगह पर रखने का आदेश पुलिस पदाधिकारियों को दिया पीएम कार्यक्रम को लेकर अस्थाई थाना के रुप से सभा स्थल के समीप थाना बनाने की बात कही तथा सभा स्थल निर्माण मे लाइट की व्यवस्था ससमय करने का आदेश पुलिस पदाधिकारियों को दिया हालांकि भवन निर्माण विभाग के कनिय अभियंता ने बताया कि तीन या चार दिनों में सभा स्थल निर्माण संपन्न करा ली जायेगी पदाधिकारियों की टीम ने सभा स्थल के साथ ही एप्रोच पथ की निर्माण पार्किंग, हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा को दिया निरीक्षण के क्रम में ङीङीसी अनुमंडल पदाधिकारी बगहा शेखर आनंद, एएसपी अभियान धर्मेन्द्र कुमार झा, एङीएम, मेजर जितेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष विनय मिश्रा, विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ मनोज कुमार भवन निर्माण विभाग के कनिय अभियंता समेत सभी विभागों के पदाधिकारी दर्जनों की संख्या में शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन