उद्दोग बन्धु/श्रम बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक मुख्य विकास धिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

एम.ए.हक
निर्माण श्रमिकों के पंजीयन में अधिकारी गण लाएं तेजी-सीडीओ
श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों में शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय
कुशीनगर: दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को अधिकारी गण सरकार द्बारा संचालित लाभ परक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत पात्रों को लाभ दिलाने का कार्य करें इसमे किसी प्रकार कि शिथिलता क्षम्य नही होगी मुख्य विकास आधिकारी अन्न्पूर्णा गर्ग ने केलेक्ट्रेट सभागार में उद्दोग बन्धु, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना और राष्ट्रीय पेंशन ट्रेडर्स के जिला क्रियान्वयन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कहीं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्माण श्रमिकों का शत प्रतिशत पंजीयन कराने हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी विकास खण्ड स्तर पर कैम्प आयोजित कर पंजीयन सुनिश्चित कराएं, साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को भी निर्माण श्रमिकों के पंजीयन कराने हेतु निर्देशित किया श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि एनपीएस ट्रेडर्स में पंजीयन हेतु 5 टीमें गठित कर दी गयी हैं जो pm-sym योजना अन्तर्गत पंजीयन का कार्य करेंगी इस के अतिरिक्त उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 43 लघु व्यापारियों को योजना से जोड़ा जा चुका है।
इसके अतिरिक्त महिला श्रमिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि, पुत्री के जन्म अवसर पर दी जाने वाली सहायत राशि सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण श्रमिकों को दिए जाने वाले लाभ से सम्बंधित विभिन्न स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी गण को निर्देशित किया उद्दोग बन्धु की समीक्षा बैठक दौरान विगत बैठक की कार्यवाही पुष्टि करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने औद्योगिक आस्थान पडरौना की भूमि पर ग्राम भरवलिया की बाकी गाटा संख्या पर राजकीय औद्योगिक आस्थान पडरौना के नाम दर्ज कराने के सम्बंध में चक बन्दी अधिकारी द्वारा नाम दर्ज करने हेतु अपर जिलाधिकारी के वहां पत्रावली प्रेषित है जिसे शीघ्र दर्ज कराने हेतु चक बन्दी अधिकारी को निर्देशित किया गया अध्यक्ष उददमी संगठन द्वारा राजकीय उद्दोगिक आस्थान पडरौना के अतिरिक्त सड़क पर नीम का पेंड जो झुका हुआ है जिसे कटवाने की मांग की गई, जिसे मुख्य विकास आधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी पडरौना को तत्काल उक्त पेंड कटवानेहेतु निर्देशित किया गया मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा दौरान भौतिक लक्ष्य 68 एवं वित्तीय लक्ष्य रू0 131.92 लाख अनुदान के सम्बंध में सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि अभी तक बैंक द्वारा 35 आवेदन पत्रों को ही स्वीकृत किया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एलडीएम को शत प्रतिशत आवेदन पत्रों को स्वीकृत करते हुए ऋण दिलाने का निर्देश दिए गए इसी प्रकार एक जनपद एकउत्पाद अन्तर्गत 216 आन लाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष 26 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं 13 के पक्ष में ऋण वितरण होना बताया गया जिसे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एलडीएम को स्वीकृति करने हेतु निर्देशित किया गया इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी जनपद में उद्दोग में0 आर्या मसाले, रामकोला के प्रतिनिधि द्वारा उत्पादन हल्दी,मसाले के पैकिंग व गुण वत्ता के सम्बंध में खाद्य सुरक्षा विभाग के मानक एवं पैकिंग सम्बन्धी समिति के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करने पर अभिहित अधिकारी मानिक चंद द्वारा सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी गयी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, उप जिलाधिकारी पडरौना रामकेश यादव, तमकुहीराज राशिद अनवर, उपायुक्त उद्दोग सतीश चंद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह, खादी ग्रामोद्दोग अधिकारी, ए0के0 पाल, अभिहित अधिकारी मानिक चंद, अधि0 अभि0 पीडब्ल्यू डी के साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गैन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन