दो दिवसीय रात्रि क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग के टोला दुबरहां में पूर्व की भांति इस वर्ष भी रात्रि दो दिवसीय युवा क्रिकेट मैच क्लब का आयोजन किया गया जिसमे 16 टीमों ने हिस्सा लिया जबकि दूसरे रात्रीय क्रिकेट मैच में सबयां व कप्तानगंज की टीमों ने फ़ाइनल में पहुंचकर रोमांचक मैच खेला जिसमें सबयां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और अपने विपक्षी टीम कप्तानगंज को फिलिंग करने को कहा जिसमें सबयां आबाद कारी की टीम ने 4 ओवर में 7 विकेट गवांकर 26 रन बनाए जिसमें दूसरी पारी खेलने उतरे कप्तानगंज की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 5 ओवर में 27 रन बनाकर जीत हासिल की मैच के सुभारम्भ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनवर अहमद, डॉ0 परवेज अहमद, युवा समाजसेवी फखरुद्दीन अहमद, डॉ0 इमरान अहमद, फहीम अंसारी, व कुशीनगर सपा के जिला सचिव मौलाना नुरूलैन अहमद कासमी, प्रमोद यादव, ने फीता काटकर मैच का रौनक बढ़ाया वहीं फाईनल मैच के बाद इनाम उपहार वितरण में सेवा हॉस्पिटल के डॉ0 परवेज अहमद, व डॉ0 इमरान अहमद, इरफान अंसारी, व मौलाना नुरूलैन अहमद कासमी ,के हाथों सील व नकद उपहार पुरष्कार दिया गया।
Comments
Post a Comment