पूर्वी चंपारण में एक ही नंबर से चल रही थीं दो गाडि़यां प्राथमिकी दर्ज

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
पश्चिम चंपारण में एक नंबर की दो बोलेरो जब्त की गईं
बिहार: बेतिया जिला प0 चम्पारण दिनांक 29 अक्टूबर 2020 पश्चिम चंपारण नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र से विगत दिनों एक नंबर की दो बोलेरो गाड़ी बरामद होने के मामले में कालीबाग ओपी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है। छानबीन में बलथर के सडकिया टोला निवासी समीर आलम के पास से बरामद हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट वाली बोलेरो गाड़ी चोरी की निकली है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बेतिया परिवहन कार्यालय से किया गया था समीर को कम्प्यूटराइज ऑनर बुक भी निर्गत हुआ था नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि कालीबाग ओपी के दारोगा शशि कुमार ङ्क्षसह की शिकायत पर समीर आलम तथा पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना अंतर्गत लक्षुमनवा टोला भेलाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में षड्यंत्र की धारा का भी उपयोग किया गया है। क्योंकि इस प्रकरण में जिला परिवहन कार्यालय बेतिया के भी अज्ञात कर्मियों के शामिल होने की आशंका है। प्राथमिकी में दारोगा शशि कुमार सिंह ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली कि पुरानी गुदरी वार्ड नं.10 से आलमगीर मियां ने बगहा में रहने वाले अपने संबंधी बबुई टोला निवासी नेयाज आलम की सूचना पर एक फर्जी बोलेरो को रोके है। जिसपर नेयाज की गाड़ी का ही नंबर प्लेट लगा है। नेयाज की गाड़ी एक्सिस बैंक से फाइनेंश थी वह प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने गए तो पता चला कि उनकी गाड़ी समीर आलम के नाम पर है। पुलिस ने समीर आलम समेत गाड़ी को पकड़कर थाना लाया। छानबीन में पता चला कि समीर ने एक साल पूर्व प्रमोद यादव से गाड़ी खरीदी थी गाड़ी की जांच से मालूम चला कि उसके चेचिस पर पहले नंबर को मिटा कर दूसरा नंबर पंच किया गया था जबकि इंजन नंबर रगड़ा गया था।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन