पीएम मोदी की चुनावी सभा स्थल की सारी तैयारियां पूर्ण

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जन सभा सज- धज कर तैयार हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी कि चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही सभा स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश वर्जित किया गया है।रविवार को पश्चिमी चम्पारण जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के बहुअरवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन सभा को संबोधित करेगे सभा स्थल पर एसपीजी ने अपना कमान संभाल रखा है। तथा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता तौयरी  किया गया है। एयर फोर्स के जवानों ने भी पीएम के सुरक्षा में मोर्चा संभाला है। हेलीपैड स्थल से लेकर पार्किंग,सभा स्थल , भीआईपी पार्किंग 
सुसज्जित तरीका से सजाया जा चुका है। वही पीएम के सभा स्थल को एसपीजी के जवानों ने अपने कब्जे में लेकर चौकसी बढा दी है। तथा सभा स्थल तक जाने के लिए अनाधिकृत प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। हालांकि एयर फोर्स के जवानों ने भी सभा स्थल को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मुस्तैद है। सभा स्थल पर जगह- जगह बेरिकेटिंग बनाया गया है। पीएम के आगमन को लेकर पांच हेलीपैड बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी करीब एक बजे दिन में सभा स्थल पर पहुंचेंगे तथा विशाल चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर एनङीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं मे काफी खुशी का माहौल कायम है।एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा सभा स्थल के किनारे- किनारे पार्टी के झंडे, बैनर से सजाया जा रहा है। साथ ही पीएम मोदी को करीब से देखने के लिए एनङीए कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे सभा स्थल पर पीएम को लोग दूर से देख सकें इसके लिए लगभग दर्जन भर एलईङी टीवी लगाया जा रहा है। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जन सभा को लेकर रामनगर सुगर मिल के फार्म की 32 एकड़ भूमि मे सभा स्थल का निर्माण किया गया है। तथा मंच के समीप कई कनात व टीना के चलंत सभा स्थली बनाई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन