तेजस्वी यादव ने कहा कि बदलाव और विकास की बहेगी बयार

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
सरकार बनते ही पलटु चाचा पर करेंगे शिकंजे 
बिहार: बेतिया जिला प0 चम्पारण दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मझौलिया के लालसरैया एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनते ही पलटु चाचा पर कसेंगे नकेल मंच पर भिड़ के अनुमति से बेतिया और चनपटिया के प्रत्याशीयो को पहनाया माला बदलाव और विकास की लगाई झड़ी नियोजित शिक्षिको को किया जाएगा नियमित बृद्या पेंशन में होगी बढ़ोतरी 10 लाख युवको को मिलेगा रोजगार लालसरैया पंचायत में स्थित सीताराम स्टेडियम नेता प्रतिपक्ष और भावी सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का सरकार बनना तय हैं। सपथ ग्रहण के समय पहला कदम 10 लाख युवा बेरोजगार को नौकरी दी जाएगी और शिक्षिको को समान वेतन मिलेगा आँगनबाड़ी सेविकाओ एव आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय दुगुना किया जाएगा उन्होंने सुबे के मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने शिक्षिको पर डंडा बरसाने का कार्य किया बृद्या पेंशन की राशि में 400 को बनाकर कम से कम 1000 रू0 किया जाएगा बिजली बिल भी आधा करने की बात कही उन्होने बेतिया -मझौलिया विधान सभा के महागठबंधन के प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी और चनपटिया विधान सभा के प्रत्याशी अभिषेक रंजन को जनता के अनुमति से माला पहनाया तथा जिताने का संक्लप लिया प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी और अभिषेक रंजन ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही हैं। नितिश राज में भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं। महागठबंधन की सरकार बनती है। तो पलटु चाचा पर नकेल कसा जाएगा मंच पर बैठने वाले नेताओ की भीड़ लगी रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन