चनपटिया विधानसभा के प्रत्याशी के पक्ष में एनडीए गठबंधन सभा का किया गया आयोजन
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगुण शाही उच्च विधालय सरिसवा में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी, उमाकांत सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुँचे दिल्ली के पूर्व प्रदेशअध्यक्ष सह सांसद, मनोज तिवारी ने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह को जिताने की अपील किया तथा कहा कि यह चुवाव बिहार के भविष्य का चुनाव है। बिहार के बाहर बच्चों की सुरक्षा होनी चाहिए हम 19 लाख युवकों को रोजगार देंगे तथा कोरोना की दवा निःशुल्क वितरण करेंगे मनोज
तिवारी ने कहा कि राजद को जंगल राज तथा कांग्रेस को हत्यारा समर्थक और कॉमिनिस्ट को भारत का टुकड़ा टुकड़ा करने वाला पाटी बताया उन्होंने कहा कि बिहार में, जातिवाद नही होनी चाहिए यहाँ खुशियों का खजाना है। लेकिन विकास शिखर अभी दूर है उपस्थित जनता से उन्होंने उमाकांत सिंह के लिए वोट मंगा तथा गुनगुनाया की आत्मनिर्भर भारत के सपना सकार करे हे भैया 56इंच सीना के मान बढ़ाव हे भैया जिसपर जोरदार तालिया बजी राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण बिल अवश्य लागू होगा राजद को उन्होंने घोटालों की सरकार बताया और कहा कि बिहार में शिक्षा का माहौल बदला है बिहार का विकाश हुआ है वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने कहा कि सरिसवा भाजपा व जनसंघ की धरती है नीतीश सरकार में सड़क बिजली ,स्वास्थ्य , शिक्षा में विकास हुआ है। जन सभा में, रामेश्वर चौरसिया, राजेश उपाध्याय, मुन्ना जयसवाल ,पप्पू गुप्ता ,गांधी बाबा, मनोज सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, अशोक पटेल, स्वामी नाथ शर्मा, प्रेम साह, निर्भय कांत सिंह, सुखदेव पाल, राजकिशोर प्रसाद ,अचल नारायण शर्मा, फुलेना सुक्ला के अलावा कार्यकर्ता व सदस्य की उपस्थिति रही एव वहाँ पर ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment