मजदूरी करने गये मजदूर का जला घर चार बकरियाँ भी आग की भेंट चढ़ी
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 22 अक्टूबर 2020 पश्चिम चम्पारण के चिउटाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रा0 बैराटी बलकाहवां के बलकाहवां गांव के महेन्द्र बीन का घर दोपहर में जल गया घर वाले मजदूरी करने घर से दूर गये थे आग लगने की हल्ला सुनकर जब घर के लोग घर पहुंचे तब तक घर जल चुका था गांव के लोगों ने घर में बांधे एक भैंस दो गाय को जख्मी हालत में आग से निकाल लिए थे परन्तु उसी घर में चार बकरियाँ जल कर मर चुकी थी महेन्द्र बीन की पत्नी ने बताया कि घर में एक किवंन्टल चावल और लगभग एक किवंन्टल धान तथा लड़का रोहित अपना मोटरसाइकिल बेंच कर चालीस हजार रुपया दिया था जिसको जमीन खरीदने के लिए रखी थी वह भी जल गया है। घर के सभी सदस्यों के कपड़ों के साथ घर के बर्तन बिछावन भी आग में भस्म हो चुका था बताते चलें कि महेन्द्र बीन बलकाहवां का हाल निवासी हैं। घटना का रिपोर्ट देने चिउटाहा थाना पर गये तो थाना प्रभारी नहीं मिले थाना में मुंशी भी नहीं थे एक स्टाप ने बताया कि बड़ा बाबु के आने पर आना बाध्य होकर प्रार्थी घर वापस चले आए अब तक किसी प्रकार का सहयोग पीड़ित परिवार को न मिलने से काफी निराशा ब्याप्त है।
Comments
Post a Comment