शान्तिपूर्ण माहौल मे चुनाव समपन्न कराने को लेकर पुलिस हुई सख्त
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: मधुबनी शान्तिपूर्ण माहौल मे चुनाव समपन्न कराने को लेकर पुलिस के द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। तथा थाना क्षेत्र मे प्रवेश करने वाली तमाम छोटी बडी वाहनो की सघन तलाशी ली जा रही युपी बिहार के सीमा पर स्थित बासी चेक पोस्ट सहित धनहा चेकपोस्ट पर भी पुलिस के जवान मुसतैदी के साथ वाहनो के कागजात के अलावे चुनाव को प्रभावित करने के नीयत से थाना क्षेत्र मे हथियार पैसे शराब व गैर कानुनी सामग्रियों के साथ प्रवेश करने वाले असामाजिक तत्वों के धर पकड के लिए चपे चपे पर जांच अभियान चला रही है। धनहा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों सहित छोटी बडी सडको एव थाना क्षेत्र मे प्रवेश करने वाली सभी मार्गों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। पुलिस शान्तिपूर्ण माहौल मे चुनाव समपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।
Comments
Post a Comment