हरिनगर गांव में आग लगने से हजारों की सम्पति जल कर राख

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: नौतन जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव मे बीती रात अचानक आग लगने से हजारो की सम्पत्ति जलकर राख हो गई है। गृहस्वामी अमिरका सहनी ने बताया है कि सभी परिजन सोया थे करीब दो बजे रात्रि मे आग की लपटो का धाह अनके शरीर मे लगा तो आख खुली गयी। आनन-फानन मे अपने घर वालो को बाहर निकाला लेकिन घर मे रखे अनाज, कपडा, पेटी, गहना और नगदी सहित अन्य समान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन