स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र पर की गयी तैयारियों का लिया का जायजा
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 एवं लोक सभा उप निर्वाचन, 2020 के मद्देनजर आज दिनांक 24.10.2020 को सामान्य प्रेक्षक श्री राहुल तिवारी, श्री कपिल मीणा एवं पुलिस प्रेक्षक श्री रूपेश कुमार मीणा द्वारा स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में अवस्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया उक्त सभी प्रेक्षक महोदय द्वारा बारी-बारी से विधानसभा वार एवं लोकसभा वार बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का गहन निरीक्षण किया गया इसके साथ ही एमजेके कॉलेज में अवस्थित ईवीएम कोषांग का भी निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निदेश दिया गया वहीं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षात्मक संसाधनों के साथ कार्य तथा अन्य व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
Comments
Post a Comment