अंग्रेजी शराब एवं दो चोरी के बाइक के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला प0 चम्पारण दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को बेतिया जिला क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय नगर थाना पुलिस ने दो धंधेबाजो को बीयर की बोतल व चोरी की दो बाइक समेत गिरफ्तार किया है। शराब के कार्टून उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था पकड़े गए धंधेबाजों के पास से 17 लीटर शराब बरामद हुआ है। इसी क्रम में नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार लोगों में बैरिया के बड़गछिया निवासी, चंदन कुमार, तथा फुलझरिया के पवन कुमार कुमार शामिल हैं। दोनों के पास से चोरी की बाइक 48 पीस ट्रेटा 19 बोतल बियर शराब बरामद की गई है। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि बैरिया से शराब लेकर दो कारोबारी आने वाले हैं। तो थाना अध्यक्ष ने मीना बाजार स्थित शीतला माई स्थान के समीप छानबीन आरंभ किया इसी दौरान दोनों कारोबारी पकड़े गए जब दोनों अपराधी पकड़े गये तो थाना अध्यक्ष अपने हिरासत में लेकर तुरंत जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment