पीडीएफ के गेहूँ एव चावल भरा ट्रक पलटा

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार प्रदेश पश्चिमी चंपारण बगहा
30 अक्टूबर 2020 बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र समीप परसौनी चौक से पूरब हमीरा देवी कोट माई के मंदिर  के मोड पर पी डी एफ का गेहूँ लदा ट्रक लेकर बगहा गोदाम मे जा रहा था। ड्राईबर के लापरवाही से अनियंत्रित होकर
एन एच 727 पर पलट गया। जिससे काफी मात्रा में गेहूँ चावल  बर्बाद हुआ। ट्रक के पलटने  से काफी समय तक आवा गमन बाधित रहा। अश्थानिये लोगो से पूछने पर पता चला कि ड्राईबर शराब  के नशे में गाडी चल रहा था। पलटने के बाद जे सी बी के मदद से पलटा ट्रक को  निकला गया। 

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन