इंग्लिशिया चौक पर महागठबंधन प्रत्याशी जय सिंह ने छोटे बड़े व्यवसायियों से मिल कर लिया आशीर्वाद

अबदुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा दिनांक 28 अक्टूबर 2020 बगहा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह को जब से टिकट मिला है।  उसी समय से जय सिंह हर गांव हर मोहल्ला घूम घूम कर जनसंपर्क बनाने में लगे हुए हैं। और काफी मेहनत और कोशिश करते नजर आ रहे हैं। और जनता का जय सिंह को काफी समर्थन भी मिलता हुआ नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज जय सिंह बगहा विधानसभा क्षेत्र के इंग्लिशिया पंचायत मैं जनसंपर्क बनाने के लिए पहुंच गए इंग्लिशिया चौक पर उन्होंने हर छोटे बड़े व्यवसाई से मुलाकात की और आशीर्वाद मांगते हुए अपने पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट करने की भी अपील किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन