गठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
कृष्णा कुमार की रिपोर्ट
बिहार: मझौलिया जदयू के बिहार प्रदेश संगठन सचिव सह संगठन प्रभारी बेतिया बगहा अजय कुशवाहा आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन साह गोड तथा जदयू यूवा के जिला प्रवक्ता
दिलीप कुमार ओझा उर्फ तांत्रिक बाबा आदि नेताओं ने मझौलिया सतभिड़वा, जौकटिया, राम नगर बनकट, अहवर आदि क्षेत्रों में सधन जनसंपर्क कर मतदाताओं को एन डी ए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। नेताओ ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जनता से आगरा कराते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही बिहार को जंगल राज से मुक्त कराया था। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क में ब्यापक स्तर पर विकास और सुधार किया। जनता को सुरक्षा दिया तथा नलजल योजना के माध्यम से घर घर पानी दी तथा गलीनली को पक्कीकरण कराया। इस अवसर पर श्याम बिहार साह, सत्यप्रकाश, संजय कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार प्रिंस आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment