सासाराम विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की हुई जनसभा तेजस्वी यादव ने किया नीतीश कुमार पर जोरदार हमला


अबदुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: सासाराम दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को सासाराम में महागठबंधन की हुई जनसभा में आई जनता की भीड़ ने इस बात को साफ कर दिया है। की सासाराम की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल से खुश नहीं है। वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहां की 15 सालों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं। और युवा बेरोजगार बनकर बैठे हैं। न फैक्ट्री ना नौकरी न रोजगार न कारोबार बिहार वासी पलायन करने पर मजबूर हैं। अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि मुझे वोट नहीं एक मौका चाहिए मैं युवा हूं आपके लिए काम जरूर करूंगा इसलिए कि मैंने दशहरा के शुभ अवसर पर यह संकल्प लिया है। की 10 लाख नौकरियां युवाओं को मैं जरूर दूंगा आपको किसी के बह कावे में आने की जरूरत नहीं है। मुझे सिर्फ 5 साल का एक मौका दीजिए

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन