लौरिया योगापट्टी विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास ही पहली प्राथमिकता:सीमा ठाकुर
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बेतिया दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को बेतिया विधानसभा क्षेत्र के योगापट्टी क्षेत्र का चौमुखी विकास कराना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के लौरिया- योगापट्टी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सीमा देवी उर्फ सीमा ठाकुर ने कही। वे गुरुवार को लौरिया-योगापट्टी विधानसभा क्षेत्र के बासोपट्टी, दोनवार, मठीया, मंगुराहा,पङरी, ठाकुर टोला, तीनगछली समेत दर्जनों गांवों में लोगों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया । जाप प्रत्याशी श्रीमति ठाकुर ने कहा कि लौरिया-योगापट्टी विधान सभा क्षेत्र मे मूलभूत सुविधाओ की घोर कमी है। अगर काम करना शुरु किया जाये तो समय ही कम पङ सकता है। जहां विकास ही सबसे बङी चुनौती है । कहा कि युवाओं के लिए रोजगार नही, अच्छी शिक्षा स्कूल व स्वास्थ्य के साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार चाहिए । जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि ये सारी चीजें लौरिया-योगापट्टी विधान सभा क्षेत्र की मांग है। जनता समझ गई है, जनतंत्र मे जनता ही मालिक है । कहा कि जनता का अधिकार है, कि अपना सेवक या नौकर या शासक चुने, परन्तु यहां आजादी के बाद भी लौरिया-योगापट्टी विधानसभा सभा क्षेत्र विकास से कोसों दुर है। उन्होंने लौरिया-योगापट्टी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप सेवक चुने, शासक नहीं । अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने की अपील विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किया। जनसम्पर्क अभियान मे सैकङो की संख्या में जाप कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहे।
Comments
Post a Comment