मदरसा गौसिया इमदादुल उलूम तमकुहीराज के प्रबंध समिति का चुनाव अब 03 दिसम्बर 2020 को

एम.ए.हक
उक्त प्रबन्ध समिति हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि की गयी स्थगित
कुशीनगर: दिनांक 20 नवम्बर 2020 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र राम ने बताया कि मदरसा गौसिया इमदादुल उलूम तमकुहीराज, कुशीनगर के जीवित वैद्य 31 घोषित सदस्यों की सूची प्रेषित करते हुए जीवित सदस्यों के मध्य चुनाव कराए जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को निर्वाचन अधिकारी नामित करते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराकर निर्वाचित प्रबन्ध समिति की सूची प्रेषित किये जाने की अपेक्षा सहायक रजिस्टार, फर्म्स सोसाइटी तथा चिट्स गोरखपुर मण्डल गोरखपुर से की गई थी जिसके क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 24 नवम्बर 2020 को अपरान्ह 01.00 बजे से चुनाव सम्पन्न कराए जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई थी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने उक्त संस्था /मदरसा के सम्मानित समस्त प्रबन्ध समिति के सदस्यों को अवगत कराया है कि उ0प्र0 विधान परिषद के लिए गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए 01 दिसम्बर 2020 को को होने वाले मतदान (आचार संहिता लागू) होने के कारण उक्त प्रबन्ध समिति का चुनाव तत्कालिक प्रभाव से निरस्त करते हुए, दिनांक 03-12-2020 दिन वृहस्पतिवार को पूर्व समय सारिणी के अनुसार विकास भवन सभागार कक्ष में उक्त संस्था के प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन