मनचलों के लिए दहशत बनी डायल 112

 
हुस्नबानो की रिपोर्ट 
शाहजहाँपुर: थाना सदर बाजार क्षेत्र में मोहल्ला बहादुरगंज सब्जी मंडी एक मामला सामने आया जहां पर एक लड़की को युवक द्वारा परेशान किया लड़की ने घबराकर डायल 112 पर कॉल की मौके पर पहुंची डायल 112 तफ्तीश शुरू की जिसके चलते डायल 112 ने युवक को ढूंढना शुरू किया लेकिन काफी ढूंढने के बाद युवक नहीं मिला आपको बता दो डायल 112 जिसका नंबर up32 DG 1343 है। जिसमें कांस्टेबल जो जुबैद अहमद , सूरज कुमार राना जिन्होंने लड़की के फोन करने पर तत्काल डायल 112 नंबर लेकर पहुंचे और लड़की को आश्वासन दिया अगर ऐसे कोई भी मनचला परेशान करता है तो आप तुरंत 112 डायल नंबर पर कॉल करें हम आपकी सेवा में हमेशा तैयार हैं डायल 112 के सिपाही  ने युवती को उसके भाई तक  सुरक्षित पहुंचाया और कहा अब आपको मनचलों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन