उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के लिए आज पोलिंग पार्टी निर्धारित 15 मतदान स्थलों के लिए की गई रवाना

एम.ए.हक
जिलाधिकारी ने कल 1 दिसंबर को होने वाले मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्षता एवं जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराने के दिए निर्देश
कुशीनगर: दिनांक 30 नवम्बर 2020 को जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी द्वारा आज गोरखपुर -फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के लिए कल 01 दिसंबर 2020 को होने वाले मतदान के लिए 15 मतदान कार्मिकों की पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट, (रविन्द्र नगर धूस से रवाना करते हुए जिलाधिकारी श्री चौधरी ने मतदान कार्मिकों को निर्देश दिए कि सभी कार्मिक अपने अपने दायित्व का पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्गत निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें ताकि मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया निर्धारित मानक अनुरूप सुचारू रूप से संपन्न हो सके उन्होंने बताया कि कल 01 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 15 मतदेय स्थलों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उन्होंने बताया कि उक्त 15 मतदान स्थलों में समस्त खण्ड विकास कार्यालय सहित नगर पालिका पडरौना में स्थापित मतदेय स्थल शामिल है। जहां मतदाता अपने मतधिकारियों का प्रयोग करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण, सुरक्षित, निष्पक्ष, स्वतंत्र और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान स्थलों पर अपेक्षित पुलिस बल, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। को तैनात किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन