आग लगने से लाखों की सम्पति जल कर हुआ राख आठ परिवार के लोग हुए बे घर
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 21 नवम्बर 2020 को बगहा एक प्रखंड के टेसरहिया बथवरिया पंचायत स्थित बाजार बथवरिया गांव में शनिवार को संध्या पहर अचानक आग लगने से आठ लोगों का घर जलकर राख में तब्दील हो गया है। इस आग में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बाबूलाल साह के घर से आग की लपेट देख बाजार जा रहा राहगीर चीखने -चिल्लाने लगा राहगीर की चीख सुन आस-पड़ोस के लोग दौड़े और आग बुझाने की प्रयत्न करने लगे इसी भीड़ से किसे ने स्थानीय थाना में दुरभाष के माध्यम से सूचना दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह अग्निशमन यंत्र के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक शिव साह, विनोद साह, बाबूलाल साह, सरल साह, नथु साह, सुकई साह, राजेश यादव, कमलेश यादव के घर में रखा अन्न, कपड़ा, जेवरात के अलावें सभी गृहपयोगी सामग्रियां जलकर स्वाहा हो गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बगहा विधायक राम सिंह पहुंचे और सभी पीड़ित परिवारों में दो हजार रुपए देकर तत्काल मरहम लगाने का काम किया इतनाहीं नहीं अंचलाधिकारी से कहकर अन्य मदद भी दिलाने का भरोसा दिया दो हजार रुपए मिलते ही पीड़ित परिवार के साथ अन्य ग्रामीण भी भड़क गए पीड़ितों का कहना था कि प्रत्येक परिवार को ढाई सौ रुपए देकर वर्तमान विधायक राम सिंह जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।
Comments
Post a Comment