कुशीनगर पुलिस की सराहनीय कार्य

नियाजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक- 21.11.2020 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
अवैध शराब बिक्री,परिवहन,निष्कर्षण में की गयी कार्यवाही-(कुल-04 )
थाना तुर्कपट्टी-
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त विरजू चौहान  पुत्र सुरेश चौहान साकिन लक्ष्मीपुर कचहरी थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-424/20 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना पटहेरवा-
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1.अमीन सीद्दीकी पुत्र इशहाक सा0 कुचिया मठिया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, 2.जितेन्द्र पुत्र स्व0 इन्द्रजीत सा0 गड़हिया थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर, 03.अमेरिका पुत्र मोलई प्रसाद सा0 राजी कचुइया नौगावा थाना कसया जनपद कुशीनगर के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0- 437/2020 , 438/2020 व 439/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-(कुल-02)
थाना पटहेरवा-
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1.युसूफ पुत्र स्व0फैयाज अहमद सा0 रजक थाना तुर्कपट्टी, 2.वर्मा प्रसाद पुत्र लक्ष्मन प्रसाद सा0 पटहेरवा हटवा टोला थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के कब्जे से दो अदद अवैध चाकू बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 434/2020,435/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी-कुल( 01)
थाना हाटा-
थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त सुलेमान मिया पुत्र स्व0 मस्जिद मिया सा0 पिपरा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 519/2020 धारा 354 भादवि व 9(ड)/10 पाक्सो एक्ट आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में =
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान-204 वाहन।
2. 107/116 जा0फौ0 में की गयी कार्यवाही-मु0-08, व्यक्ति-24
3.आबकारी अधि0में की गयी कार्यवाही-(कुल-04)
4.वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी-(कुल-01)
5.आर्म्स एक्ट मे की गयी कार्यवाही-(कुल-02)
5. जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-12)

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन