बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 27 नवम्बर 2020 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया से सिरनी बभनोली गांव जाने वाले सड़क पर बृहस्पतिवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने एक 35 वर्षीय बाइक सवार युवक को गोली मार दी जख्मी युवक को परिजनों ने मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया हैं। जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा हैं। जख्मी युवक गोविंदगंज थाना क्षेत्र के छपकहिया गांव निवासी रामबाबू यादव बताया गया हैं। वह बृहस्पतिवार की रात अपनी हीरो स्पलेंडर नई बाइक से गेहूं का बीज लेकर अरेराज से घर छपकहिया लौट रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पीछा कर बाइक छींनने के प्रयास किया इसी क्रम में बदमाशों ने उक्त युवक को गोली मार दी गोली बाएं जांघ में लगी जो आर पार हो गई।घटना के बाद से इलाके में सनसननी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि मामले में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही हैं। वही अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही हैं। बहुत ही जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment