खंडहर में तब्दील हो चुकी है यह सड़क

अबदुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण पुलिस जिला बगहा एक के अंतर्गत सिसवा बसंतपुर पंचायत की है। यह सड़क कई सालों पुरानी है। यह सड़क ईट से की गई है। सोलिंग बाढ़ प्रभावित है। यह  गांव और इस  गांव के पूरब क्षेत्र से निकलकर यह सड़क चटकल सिर कहिया एनएच 727 को जाती है। लेकिन इस सड़क की दुर्दशा क्या है। आप वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। यह सड़क काफी पुरानी है। और इस सड़क पर जो ईट से सोलिंग की गई है। वह काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। बल्कि अगर कहा जाए कि यह सड़क खंडहर में तब्दील हो गई है। तो सही होगा लेकिन आज तक इस सड़क को पक्की सड़क योजना से नहीं जोड़ा गया जबकि इस सड़क से जुड़ने वाला गांव सिसवा बसंतपुर काफी घनी आबादी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन