धड़ल्ले से चल रहा है प्राइवेट विद्यालय अधिकारी मौन
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा प्राइमरी व जूनियर विद्यालय चलाने का कोई आदेश अभी नहीं मिला है। फिर भी उसके बावजूद कुशीनगर में बेखौफ धड़ल्ले से विद्यालय चल रहा है जो देखने को भी मिल रहा है। आप को बताते चलें कि जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कौवासर में बेखौफ होकर प्राइवेट विद्यालय संचालन कर रहे हैं। और एबीएसए श्रीराम सुरेश वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र में विद्यालयों का जांच करने के बाद विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध फोटो के साथ बीएसएफ महोदय को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेंज दिये हैं। उसके बावजूद भी विद्यालय संचालक बे खौफ हो कर ऑटो,टैक्सी से बच्चों को बुला रहे हैं। जोकि छोटे छोटे बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 4 व 5 वर्ष के बच्चे ना तो मास्क लगाए हैं ना शोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। बल्कि कक्षा में बैठकर पढ़ाई कररहे हैं। विद्यालय संचालक पैसे कमाने के लिए बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। हालांकि सुत्रों के अनुसार विद्यालय संचालक विभागीय कार्यवाही से बचने के लिए बच्चों को सुबह लगभग 6 बजे से 10 बजे के बीच क्लास चला रहे हैं। आखिर इस का जिम्मेदार कौन होगा अधिकारी या विद्यालय संचालक जब मीडिया रिपोर्टर श्रीनाथ गोंड इंग्लिश मीडियम स्कूल कौवासार के प्रबंधक से बात किए तो उनके द्वारा सीधा जवाब मिला कि बहुत विद्यालय चल रहे हैं। जैसा कि गड़हियां, बसंतपुर, नौगांवा, मराड़ बिंदवालिया आदि संचालित हैं। अगर मैं विद्यालय बन्द कर दूं तो मेरे स्कूल के बच्चे उन स्कूलों में चले जाएंगे । जबकि एबीएसए ने यह भी कहा कि श्री नाथ गोंड इंग्लिश मीडियम के प्रबंधक को हमने तीन बार मना किया उसके बाद भी विद्यालय चला रहे हैं। जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment