जनता के जनसहयोग समाधान हेतु चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगीया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बसंतपुर में 28 नवम्बर 2020 को  गन्ना किसानों की समाधान हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस चौपाल कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर सांसद बिजय कुमार दुबे  की उपस्थिति रही जिसमे गन्ना किसानों की समस्या को लेकर चर्चा किया गया आपको बताते चलें कि यह पूर्वी छेत्रिय इलाका फसल की पैदावारी उपज में गन्ना की फसल सबसे ज्यादा व बड़ा छेत्र माना जाता है। और यहां पर किसानों को हर जरूरत की चीज मुहैया करने के लिए गन्ना फसल पर ही निर्भर रहता है। इस चौपाल मे शामिल खड्डा पूर्व चेयरमैन डॉ0 नीलेश मिश्रा ने कहा की हम किसानों के साथ हैं। और इनकी समस्या शीघ्र ही समाधान किया जायेगा जो पहले किसानों को खाद और बीज टाइम से नहीं मिल पाता था और अब किसानों को टाइम से खाद बीज मिल रहा है। और उनको सरकार सब्सिडी भी दे रही है। और आज सरकार किसानों को उनकी फ़सल बीमा और हर साल 6000 हजार रु0 भी सहयोग में दे रही है। जबकि वहां पर उपस्थित किसानों  ने कहा की  सबसे पहले समस्या यह कि जगह जगह गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली को रोका जाए व गन्ना किसानों की टिकट पर्ची समय से उपलब्ध कराया जाए जबकि इस सीजन में किसानों का गन्ना काफी सुख गया है। जिससे किसान काफी समस्याओं के घेरे में हैं। जिसका अभी तक कोई मुआवजा तक नहीं मिल सका इस लिए किसान बेबस व मजबूर हैं। जबकि किसानों की पुरी साल मेहनत की गयी फ़सल बर्बाद हो जाने से घर परिवार मे भी बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। किसानों की मांग है। कि हर एक समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए सांसद बिजय कुमार दुबे ने कहा की किसानों की समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जायेगा और किसानों को किसी भी परेशानी से जूझना नहीं पड़ेगा मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविन्दराव उर्फ शिशु बाबू , गन्ना निरीक्षक रामकोला पी, जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर, उपजिलाधिकारी पड़रौना, व थानाधय्क्ष नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार के साथ थाने के मयफोर्स की मौजूदगी रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन