अंक पत्रों की छाया प्रति उपलब्ध करवाए जाने की अपेक्षा

एम.ए.हक
कुशीनगर: दिनांक 27 नवम्बर 2020 को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2020-21 में पूर्व दशम कक्षा 9-10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित तीन बार से अधिक सुविधा प्रदान किये जाने एवं स्पेलिंग सम्बन्धी गलती को लॉगिन से सत्यापित किये जाने के सम्बंध में निदेशालय की लॉगिन पर दिनांक 10-11-2020 को जनपदवार उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार इस जनपद में पूर्व दशम छात्रवृत्ति के कुल 49 छात्रों एवं दशमोत्तर छात्रवृति के कुल 499 छात्रों का डाटा स्पेलिंग आदि सही करने हेतु कार्यालय की लॉगिन पर सत्यापन हेतु लम्बित प्रदर्शित हो रहा है। जिसके कर्म में अधोहस्ताक्षरी के लॉगिन पर उपलब्ध डाटा के सत्यापन हेतु सभी शिक्षण संस्थानों को अवगत कराते हुये ऐसे छात्रों का प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति तथा हाई स्कूल अंक पत्र या प्रमाण पत्र की छाया प्रति प्राप्त करते हूए उसे यथा स्थान अपलोड करने हेतु निर्देश प्राप्त है। जिससे कि छात्र/छात्रा आन लाइन आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि 01 दिसम्बर 2020 पूर्व दशम छात्र वृत्ति, तथा दिनांक 15 दिसम्बर 2020 (दशमोत्तर छात्र वृत्ति) तक अपना आवेदन पूर्ण कर सके उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्र /छात्रा का नाम मूल नाम से भिन्न नही होना चाहिये अर्थात स्पेलिंग व स्पेस सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार के लिए यह व्यवस्था दी गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त के सम्बंध में निर्धारित अवधि तक सभी शिक्षण संस्थानों को अवगत कराने व छात्र छात्राओं के आधार कार्ड व अंक पत्र की छाया प्रति प्राप्त करते हुए उसे यथा स्थान अपलोड करने हेतु पूर्व में जिला विद्द्यालय निरीक्षक को पत्र प्रेषित है। उन्होंने पुनः जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को अपने स्तर से निर्देशित करने हेतु जिला विद्द्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया है। तथा अंक पत्रों की छाया प्रति उपलब्ध करवाए जाने की अपेक्षा की है। ताकि समया अन्तर्गत सत्यापन/अग्रसारण की कार्यवाही की जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन