धूम धाम से मनाया जा रहा छठ पूजा व्रत
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के क्रान्ती चौराहा के छोटी गंडक नदी के किनारे बहुत ही धूम धाम से छठ पूजा व्रत मनाया जा रहा है। औरते अपने बच्चों के दिर्घवायु की कामना के लिए यह छठ व्रत त्यवहार मनाया जाता है। यह व्रत माताएं 24 घंटे निराजल रहती है। इस व्रत में माताएं सुबह 4 बजे से ही नदी व पोखरे के पानी में सूर्य ओदय तक खड़ी रहती है। और अपने बच्चो के अधिक उम्र तक जीवित रहने की ईश्वर से प्रार्थना करती है। इस छठ व्रत पर उपस्थित सम्मानित लोग श्री मोतीलाल मद्धेशिया ग्राम प्रतिनिधि, रविंदर यादव, छोटेलाल यादव, शारदानंद मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा अरूण कुमार पाण्डेय, शैलेष मिश्रा, संजय मिश्रा, रामप्रताप गुप्ता, विवेक मिश्रा, सी0डी0पी0ओ0 अखिलेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment