शराब पीकर रंगदारी व मारपीट के मामले मे प्राथमिकी दर्ज

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण 22 नवम्बर 2020 को नौतन थाना क्षेत्र खड्डा बंगला टोला गांव मे शराब पीकर रंगदारी व मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। इस बावत युसुफ खान ने अपने आवेदन मे पुलिस को बताया कि उनके गांव मे शराब बनाने का काम बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिसको पीकर संदेश पटेल, बहादुर चौधरी, छेदी पटेल ,संजय पटेल ,रविन्द्र पटेल, सुनील पटेल, घनश्याम प्रसाद, विकास साह, और रमेश साह आये दिन गाली-गलौज व मारपीट करते रहते है। बीते शनिवार की शाम वे जब बेतिया से अपने घर वापस आ रहे थे तो ये सभी लोग उनकी गाड़ी रोकर ताजबर्दस्ती रंगदारी पुर्वक पैसा मांगने लगे। जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे किसी प्रकार वे अपनी जान बचाकर घर भागकर आया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक मे कांड अंकित कर कार्रवाई मे जूट गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार