सिमित संसाधनों से मनाया गया छट्ठ का महान पर्व
योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के घुघली ब्लॉक तथा महराजगंज जिला क्षेत्र में बिभिन्न पोखरों एवं गंडक नदी के बिभिन्न घाटो पर क्रमशः बैकुंठ धाम घाट, घुघली बुजुर्ग, बिरैचा, तथा कोटियों घाटो पर पारंपरिक तरिके से सालाना के साथ मनाया गया तथा कोरोना काल के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मनाया गया।
Comments
Post a Comment