एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधूरे गोदाम के पूर्ण निर्माण का ग्रामीणो ने किया मांग
अबदुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला बगहा 1 प्रखंड के परिसर में लगभग 4 वर्षों से व्यापार मंडल द्वारा बनाया जा रहा गोदाम अभी भी अधूरा है। इस अधूरे गोदाम को पूर्ण कराने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक तिरहुत जॉन महासचिव श्री फिरोज अंसारी ने एसडीएम शेखर आनंद को ज्ञापन सौंपा है। और अपने ज्ञापन में कहा है। कि इस गोदाम के निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर 24 3000 रुपए मैं टेंडर हुआ था जिसका ठेका पुष्कर पांडे को दिया गया था लेकिन गोदाम अधूरा ही रह गया और ठेकेदार द्वारा पूर्व में 21 लाख 67 हजार 200 रुपए का निकासी कर ली गई है। इस आवेदन के आलोक में एसडीएम द्वारा जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। अब देखने की बात यह होगी कि जांच और कार्रवाई कब तक होती है।
Comments
Post a Comment