पुरानी साजिश को लेकर घर मे लगाये आग प्राथमिकी दर्ज

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बैठनिया भानाचक के गुरचुरवा गांव निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद कुशवाहा की पत्नी बबिता देवी ने थाना में एक आवेदन देकर 7 लोगो पर घर मे आग लगने का आरोप लगाया है। घटना छठ महापर्व के संध्या घाट की है। आवेदन में कहा गया है। कि सभी आरोपियो ने मिलकर मेरे घर मे आग लगा दिया शोर मचाने के बाद ग्रामीणों के कठिन प्रयास से आग पर काबू पाया गया,आरोप है कि वर्ष 2018 की होली के दिन भी आरोपियो ने मेरे परिवार के कई सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिए थे । जून 2019 में भी आरोपियो द्वारा महोगनी के 60 पौधे उखाड़ कर फेक दिया गया था एवं आम के 4 पौधे कुल्हाड़ी से काट दिए गए थे आवेदिका का कहना है कि फोन पर गालीगलौज ,गाड़ी की चोरी कराने तथा जान से मारने की धमकी दी जाती है। आवेदन में जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संदर्भ में, थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार ने संवाददाता को बताया कि उक्त महिला के द्वारा दिए आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दिया गया है, थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि इस संदर्भ में आरोपियो का पक्ष नही मिल सका है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन