गैस सिलेण्डर से लगी आग से हजारों की सम्पति जलकर हुआ राख
एम.ए.हक
कुशीनगर: जनपद के थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा जंगल के मोहन कुशवाहा के घर मे गैस सिलेण्डर से लगी आग से हजारों की कपड़ा सहित कई कीमती समाने जल गया आज दिनांक 19 नवम्बर 2020 को शाम के करीब 7 बजे खाना बनाते समय आग पकड़ लिया आग पकड़ते ही चालाकी कर लगी आग की सिलेण्डर को तेजी से खेत मे फेक दिये जिससे आग पर काबू पाया जा सका समाचार लिखे जाने तक।
Comments
Post a Comment