किसानों के गन्ने लदे ट्रैक्टर ट्राॅली पर अवैध टैक्स लिये जाने के विरुद्ध सैकड़ों किसान धरना पर बैठे

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 28 नवम्बर 2020 को बगहा एवं बेतिया के बिच लौरिया एन एच 727 स्थित विशुनपूरवा ट्राॅल टैक्स प्लाजा पर किसानों के गन्ना लदे ट्राॅली से टैक्स लिये जाने के विरूद्ध आज शनिवार को कांग्रेस के बगहा विधानसभा सभा प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह और वाल्मीकिनगर लोकसभा प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा ने वहां सैकड़ों किसानों के संग धरना प्रदर्शन किया है।किसानों का कहना है कि किसानों से यह टैक्स अवैध लिया जा रहा है। बिहार और केंद्र सरकार से इनकी मांग है कि कृषि कार्य में किसानों के ट्रैक्टर ट्राॅली पर टैक्स नहीं ली जाय उल्लेखनीय है। कि किसानों से लिये जा रहे टैक्स का विरूद्ध बगहा के भाजपा विधायक राम सिंह ने भी किया था और इस सन्दर्भ में एक ज्ञापन मंगल पांडेय पथ परिवहन मंत्री बिहार सरकार को दो दिन पहले दिया है। जिस पर विभागीय कारवाई अबतक नहीं हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन