अखिलेश भजपेयी ने बीजेपी विधायक पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप जिलाधिकारी को शिकायत कर किया कार्यवाही की मांग
हुस्नबानो की रिपोर्ट
शाहजहाँपुर: जनपद के मोहल्ला मदानी छोटा चौक के
अखिलेश बाजपेयी ने प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में लिखा है। कि आवासीय प्लाट गाटा संख्या 110 घ ,कुल 228.75 वर्ग मीटर ग्राम धरनीधर पुर, परगना जमौर, तहसील सदर थाना कोतवाली व जिला शाहजहां पुर स्थित प्लाट पर भू माफ़िया दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने से रोकने व उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की मांग किया है। प्रार्थि ने प्लाट वही संख्या-1 जिल्द संख्या 11179 पृष्ठ संख्या 231 से 268, क्रमांक 839 व वही संख्या -1 जिल्द संख्या11162 पृष्ठ संख्या105 से 138 क्रमांक 1454 के आधार पर गाटा संख्या-110 घ रकवा 0.0610 हेक्टेयर धरनीधरपुर ,परगना जमौर तहसील सदर थाना कोतवाली सदर जिला शाहजहां पुर ,उ0 प्र0, का जुज भाग है ,(1)-श्रीमती सोनी पत्नी कुंआरपाल निवासी मुतिहासा पोस्ट पिपरौला तहसील सदर जिला शाहजहांपुर आधार नम्बर 928726546527 मो0-9793297563 ,(2)-श्रीमती प्रेमवती पत्नी रामदास निवासी बरनई तहसील सदर जिला शाहजहांपुर आधार नम्बर-265001516909 (3)-श्री दिनेश कुमार --से बैनामा-दिनांक 06-02-2018 को सोनी व प्रेमवती उपरोक्त से 110 घ रकवा 0.0610 हे0का 1/4भाग कुल 152.50 वर्ग मीटर पूरा भाग ,तथा दिनेश उपरोक्त से गाटा संख्या 110 घ रकवा 0.0610 हे0 का 1/4 भाग में से 1/2 भाग कुल -76.25वर्ग मीटर कुल योग 228.75 वर्ग मीटर का बैनामा आवासीय 111.53 छेत्र फल अनिर्मित मो0 हथौड़ा बुजुर्ग तहसील सदर कोतवाली शाहजहां पुर ,श्यामबाबू पुत्र रामदास निवासी म न k 406 गली नम्बर -6 गौतम बिहार उत्तरी पूर्वी दिल्ली व अखिलेश बाबू बाजपेयी पुत्र भैयालाल बाजपेयी निवासी श्री राम भवन 301 बक्सरिया मतानी चौक तहसील व कोतवाली सदर जिला शाहजहांपुर उ प्र के नाम दर्ज बैनामा विक्रय विलेख क्रम स0 293 वी कोड 1221 ग्राम धरनीधर पुर बाजारी कीमत-7,55000
असल कीमत-4,50000 स्टाम्प- 53000 ,रुपया अदा कर खरीदा था जिस पर प्रार्थी ने अपने प्लाट के चारों तरफ पक्की ईंटों से नींव डलवाकर काबिज होकर उर पर अपने जानवर आदि व बांधकर गोबर के कंडे पाथने लगे थे बीजेपी के पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र पाल सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी सिकंदरपुर कला थाना- जिला--तथा बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सत्यभान भदौरिया निवासी थाना जिला सयुक्त रूप से मिलकर मेरे काबिज शुदा प्लाट पर जबरन कब्जा करने की नियत से उस पर चुना डालकर निर्माण कार्य करने लगे है प्रार्थीगणो ने उन्हें अपने सारे बैनामा सुदा कागजात दिखाये ,लेकिन वह मानने को तैयार नही है झगड़े की स्थिति बन रही है। आवेदक ने लिखा है। कि प्रार्थना पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये ,उपरोक्त पूर्व विधायक श्री देवेंद्रपाल सिंह से जमीन कब्जा करने से रोके जाने व दोषियों के विरुद्ध उचित विधिक कार्यवाही करने की मांग किया है।
Comments
Post a Comment