अपराधियों ने हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 29 नवम्बर 2020 को पुलिस जिला बगहा के बथुवरिया थाना क्षेत्र के शेरा बाजार निवासी अरुण पांडेय को अपराधियों ने हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका बताया जा रहा है। कि ग्राम नवगांवा निवासी मुन्ना राव के घर से रविवार को करीब साढ़े दस बजे रात्रि में हल्दी मटकोर का पूजन करा घर लौट रहे थे तभी रास्ते में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मौके पर बथुवरिया थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार