पुर्व ब्लाक प्रमुख के द्वारा बॉलीवॉल मैच का उद्घाटन किया गया

फीता काट कर उद्घाटन करते हुए नेता गण
बॉलीवॉल खेलते हुए खिलाड़ी 
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग के टोला नन्दन छपरा मे आयोजित दो दिवसीय बॉलीवॉल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री शेषनाथ यादव , विशिष्ठ अतिथि के रुप मे उपस्थित पूर्व सदस्य जिला पंचायत मिस्टर खान, पूर्व प्रधानाचार्य जनाब हाजी हसन्दार अली साहब, क्षेत्र पंचायत सदस्य सौरहां बुजुर्ग ग्यासुद्दीन अंसारी, समाजसेवी वलीउल्लाह अंसारी, अब्दुर्रहीम ,आदि लोगों के द्वारा फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता मैच में टाटा वन ईंट मार्का सबयाँ, एकेडमी फैजाबाद, स्टेडियम महाराजगंज,भैरोपुर गोरखपुर, रामपुर गोरखपुर ,भगवानपुर गोरखपुर, भैरोगंज कुशीनगर व अमरडोभा बस्ती सहित कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया इन आठ टिमों मे से एकेडमी फैजाबाद और टाटा वन ईंट मार्का सबयां महाराजगंज के बीच उद्घाटन मैच खेला गया जिसमे एकेडमी फैजाबाद की टीम ने पहले राउण्ड मे 13-15 से जीत दर्ज की व दुसरे राउण्ड मे टाटा वन ईंट सबयां ने 5-15 से जीत दर्ज की और अन्तिम तीसरे राउण्ड के मैच मे एकेडमी फैजाबाद ने रोमांचक काँटे की टक्कर के साथ 14-15 से जीत दर्ज कर उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया।
इस प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनीधि  अनवर अहमद, डाक्टर परवेज अहमद, दीपू मिश्रा, युवा समाजसेवी फखरुद्दीन अहमद (मिस्टर) आदि के द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर मैच आयोजन कमेटी के सदस्य ग्यासुद्दीन, शमसुज्जोहा, नगीना, रुस्तम, मनोज, मनौव्वर, इमरान अहमद, व अनील यादव, शिव शंकर तिवारी, सरफराज , धनंजय यादव, जावेद, जाकिर हुसैन, मौ.कुद्दुश, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन