नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ द्धारा विकास कार्यों को गलत तरीके से कराकर किया गया करोड़ों का घोटाला घोटाला के खिलाफ सभासदो ने दिया धरना प्रर्दशन

लकमुद्दीन अंसारी‌ की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज के नगर पंचायत घुघली में अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ आज दिनांक 21-11-2020को  सभासदों ने भ्रष्टाचार की खोली पोल जिलाधिकारी को सभासदों ने दिया ज्ञापन सभासदों ने जिलाधिकारी से की जांच की मांग 1- नगर पंचायत घुघली में पंडित दीनदयाल आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत पुराना इण्टर लाकिंग ईंट लगाकर एवं नाली के ऊपर दो रद्दा जोड़कर कराये गये करोड़ों रूपये के घोटाले 2-जर्जर विवाह भवन बनवाकर एक करोड़ चालीस लाख रूपये का लूट का खुलासा । 3-तीन लाख का आर0ओ0प्लान्ट लगाकर तेरह लाख  रूपये भुगतान करने के सम्बन्ध में । 4-विगत पांच बर्षो से एक ही नगर पंचायत में डा0लव कुमार मिश्र अधिशासी अधिकारी एक ही जगह कार्यरत हैं इनका स्थानान्तरण क्यो नही हो रहा है जब की शासनादेश है कि तीन बर्ष से अधिक एक जिले में नहीं रह सकते  5-दवा के छिड़काव के नाम पर कराये जा रहे फर्जी भुगतान । 6-नगर पंचायत घुघली को अधिशासी अभियन्ता के द्धारा फर्जी ओ0डी0एफ0 घोषित कराने के सम्बंध में। 7-विगत एक बर्षो से नगर पंचायत घुघली में जितने भी कार्य का एम0बी0 कराया गया है उसका पुनः हम लोगों के समक्ष एम0बी0कराने के सम्बंध में।उक्त प्रकरण को सभासदों ने तत्काल  इन सारी बिन्दुओं की जांच हम लोगों के समक्ष करायी जाय ।अगर ऐशा नहीं होता है तो हम सभासदों  द्धारा मेन रोड के बगल में दिनांक 13-12-2020को भूख हड़ताल किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जब आर0बी0एम0न्यूज के गोरखपुर मंडल प्रभारी के द्धारा ईओ से बात हुई तो उन्होंने बताया की इस मांग में केवल एक बिंदु है जो हम पांच साल से एक ही जगह कार्यरत हैं और 6मांगो में घोल माल की बात करने लगे मंडल प्रभारी ने पूछा की विवाह भवन तो आप का बताता है की हम किस रूप में दिख रहे हैं तो उन्होंने बताया की सन् 2016का बना है इसी लिए दिवार फटा दिखाई दे रहा है ईओ के बातों से स्पष्ट होता है की नगर पंचायत में लूट पाट हुआ है जो जांच का विषय है सभासदों की मांग जायज है धरना देने वाले सभासदों में राकेश जायसवाल, आदित्य अग्रहरि, मैनेजर जायसवाल, शैला देवी, ईमिरता दे वी,शम्भू कन्नौजिया, संध्या, रोशनी जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन