एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला


मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 21 नवम्बर 2020 रविवार को सुबह पकड़ियार बाजार लक्ष्मीगंज मार्ग पर चौराहे से दक्षिण लगभग 100 मीटर की दुरी पर रोड़ के किनारे बने हुए आवास में सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 38 वर्षिय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला बताते चलें कि  थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर खुर्द (सोभाछपरा) के स्थायी निवासी रमेश साहनी पुत्र रामबृक्ष जो पकड़ियार लक्ष्मीगंज मार्ग रोड के किनारे जो ग्राम सभा खानुछपरा में अपने परिवार पत्नी व बच्चों के साथ अपने निजी जमीन पर घर बनाकर रहता था जो व्यवसाय में मकान का सेंट्रिग का काम करता था शनिवार के दिन मकान का  सेंट्रिग करके शाम को घर आया। पत्नी के बताने के मुताबिक वह बाहर बरामदे में सोया था रात गुजरने के बाद सुबह होने पर पत्नी ने देखा कि घर के पीछे मकान में पति का शव गमछे से लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके शव को बड़े लड़के प्रिंस 10 वर्ष व पत्नी ऊषा ने लटकते हुए फंदे से नीचे उतारा उस के बाद पत्नी ने अपने ससुर रामवृक्ष को फोन पर जानकारी दिया मृतक रमेश साहनी के पिता व भाईयों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आरोप लगाया कि मृतक रमेश की पत्नी उषा देवी ने अपने पिता के सहयोग से इस घटना को अंजाम देकर फंदे से लटकाया है। मृतक के पिता रामवृक्ष ने बताया कि मेरे लड़के रमेश की पत्नी उषा ने कुछ दिन पहले ही झगड़ा कर के मायके चली गयी थी जो शनिवार के शाम को घर आयी जबकि उषा के पिता भी घर आए व खाना खाने के बाद वापस अपने घर को चले गए। कि उसी  रात में ही घटना घटित हो गयी जबकि सूचना पाकर घटना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार सिंह ने अपने मयफोर्स के साथ घटना का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया जबकि रमेश के दो लड़के हैं। बड़ा लड़का प्रिंस10 वर्ष दूसरा लड़का अंकेश 7 वर्ष का है जिनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन