दो सौ वर्ष पुराना राम जानकी मंदिर का अस्तित्व खतरे में

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 23 नवम्बर 2020 को बगहा प्रखंड एक अंतर्गत पंचायत राज बसवरिया के करजनिया परसौनी के बगल में स्थित 200 वर्षों पुरानी राम जानकी मंदिर का अस्तित्व खतरे में है। वही राम जानकी मंदिर के पुजारी मुरारी नागा साधु ने बताया कि इस मंदिर में अष्ट धातु की तीन मूर्ति भी शामिल है। जो लगभग करोड़ों अरबों रुपए की संपत्ति है। और लगभग 5 एकड़ जमीन भी है। लेकिन यहां किसी भी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं है ना मंदिर तक जाने का कोई सड़क और ना ही बिजली और नहीं कोई सुरक्षा साधु ने बताया की हमें यहां हरदम जान माल का खतरा बना रहता है। नागा साधु ने बताया कि यहां हमें कुछ ग्रामीण कुन्दन  यादव, धीरज यादव के सहयोग से थोड़ा बहुत मदद मिलता है। इससे मंदिर का अस्तित्व थोड़ा बहुत बचा हुआ है। वही मुरारी साधु ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां सड़क बिजली एवं सुरक्षा कराया जाए ताकि मंदिर की अस्तित्व को खतरे से बचाया जा सके। मूल भूत सुविधा मुहैया कराने को लेकर कई बार समाचार के माध्यम से खबर प्रकाशित किया गया लेकिन अभी तक कोई असर नही हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन