उत्तर प्रदेश ओवरलोड गन्ना वाहनों पर कार्रवाई

विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट
ओवरलोड गन्ना वाहनों के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू
कुशीनगर: किसान गन्ना खरीद केंद्रों पर ले जाते हैं। और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में चीनी मिलों में ले जाते हैं। जबकि ट्रक खरीद केंद्रों से मिलों तक गन्ने की ढुलाई के लिए लगे रहते हैं। एक ट्रक में लोड किए गए गन्ने की अधिकतम अनुमत ऊंचाई 3 फीट है। जबकि अधिकतम 18 टन गन्ना ले जा सकता है। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए अधिकतम वजन 10 टन निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा की कई ट्रक 28-30 टन गन्ने से भरे हुए पाए गए जबकि ट्रॉली गन्ने के अनुमत वजन से दोगुना अधिक गन्ना ले जा रहे थे प्रवर्तन टीमों ने बरखेड़ा चीनी मिल के पास दो ओवरलोड ट्रॉलियों को जब्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन