छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य समय- सारिणी निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश
एम.ए.हक
कुशीनगर: दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकरी देवेन्द्र राम ने बताया कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठयक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क आवेदन से वितरण हेतु सशांेधित समय- सारिणी निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने प्रधानाचार्य/प्रचार्य, समस्त राजयानुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसे /विद्यालय/महाविद्यालय को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित सुसंगत प्राविधानो के अनुसार शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का क्रियान्वयन ससमय पूर्ण करे तथा जन सामान्य की जानकारी एवं उपयोगार्थ उक्त समय सारिणी विभागीय वेब-साइट minoritywelfare.up.in पर एवं एन0आई0सी0 की वेब साईटस scholarship.gov.nic.in पर भी उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment