छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य समय- सारिणी निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश

एम.ए.हक
कुशीनगर: दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकरी देवेन्द्र राम ने बताया कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर 
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठयक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क आवेदन से वितरण हेतु सशांेधित समय- सारिणी निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने प्रधानाचार्य/प्रचार्य, समस्त राजयानुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसे /विद्यालय/महाविद्यालय को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित सुसंगत प्राविधानो के अनुसार शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का क्रियान्वयन ससमय पूर्ण करे तथा जन सामान्य की जानकारी  एवं उपयोगार्थ उक्त समय सारिणी विभागीय वेब-साइट minoritywelfare.up.in पर एवं एन0आई0सी0 की वेब साईटस  scholarship.gov.nic.in पर भी उपलब्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन