परसा- बनचहरी पंचायत के 21 - 22 के लिए किया गया योजनाओ का चयन

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 दिसंबर 2020 को जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा प्रखंड एक के परसा- बनचहरी पंचायत के खोङा परसा सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को पंचायत की मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 21 - 22 को लेकर पंचायत के योजनाओ की चयन में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न की गई। बैठक में सैकड़ों की संख्या मे पंचायत के लोग शामिल रहे तथा पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे पदाधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे मे बैठक में उपस्थित पंचायत के लोगों को बताया कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय,  वृद्धावस्था पेंशन, सङक, पशु शेङ, पानी समेत विभिन्न प्रकार के सरकार की अति कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजना के बारे में पंचायत के लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ लेने की अपील मुखिया मंजू देवी व मुखिया प्रतिनिधि संजय प्रसाद ने पंचायत के लोगों से किया उन्होंने बताया कि बैठक में पंचायत के विकास योजना जीपीङीपी तैयार किये जाने एवं प्लान प्लस में ङाटा प्रविष्ट कार्य हेतु ग्राम सभा की बैठक संपन्न की गई मुखिया ने बताया कि निदेशक पंचायती राज विभाग पटना के द्वारा 15 वां वित आयोग की अनुशंसा के आलोक में वित्तीय वर्ष 2021 - 22 के लिए संशोधित पुनरक्षित पंचायत विकास योजना तैयार किये जाने एवं प्लान प्लस में ङाटा प्रविष्ट कार्य हेतु ग्राम सभा की बैठक संपन्न की गई इस अवसर पर पंचायत सचिव अरविंद कुमार, लेखापाल सुशील कुमार, कार्यपालक सहायक गोल्ङी कुमारी  वार्ड सदस्य सत्यनारायण यादव, रामाशिष चौधरी, चंदन मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग बैठक मे शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन