थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 22 वर्ष युवक की निर्मम हत्या

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगीया के अंतर्गत 29 दिसम्बर 2020 को ग्राम सभा हरपुर  टोला लाला डीह के एक युवक की निर्मम हत्या कर शव को गण्डक नहर में फेंक दिया गया था बताते चलें कि लालाडीह के रहने वाले मार्कण्डेय पुत्र कृपाल साहनी लगभग 22 वर्ष का अज्ञात द्वारा निर्मम हत्या कर गांव के सामने गण्डक नहर के किनारे फेंक दिया गया था परिजनों के मुताबिक मार्कण्डेय रात ही से  गायब था जबकि घर के लोगों ने काफी तलाश किया था मगर रात से सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला तो लोग गण्डक नहर पर तलाश कर ही रहे थे कि हरपुर लालाडीह के सामने ही गण्डक नहर के किनारे उस युवक की लाश मिली कि गायब युवक की शनाख्त होते ही फिर परिजनों ने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया व तत्काल थाना नेबुआ नौरंगिया को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया उक्त घटना की खुलासा के लिए थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा छान बिन शुरू कर दी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन