34 किलो गाजा के साथ टेम्पो सहीत एक गिरफ्तार

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर तलासी के दौरान धनहा रतवल पुल से एक टैम्पोे से 34 किलो गाजा बरामद करते हुए टैम्पो को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में रविवार को ही भेज दिया है। जबकि दूसरा कारोबारी भागने में सफल रहा बताया जाता है। कि एक टेम्पू सवारी लेकर रतवल के तरफ से धनहा की तरफ जा रहा था धनहा पुल स्थित जांच पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने अशंका पर टेम्पू को जांच के लिए रोका टेम्पू के रुकते ही टेम्पू में सवार दो लोग भागने लगे जिसको पीछा कर एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया जांच में टेम्पू में 4 बैग, 1 ट्राली, 2 बैग, एवं 1 ब्रिबकेश में रखा 34 किलो गाजा जप्त किया है। पूछताछ में पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी की पहचान भीतहा थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के मनोज यादव है। जबकि फरार कारोबारी का नाम रूपही गांव के आधार यादव है। पुलिस निरीक्षक धनहा शशिशेखर चौहान ने गाजा बरामदगी की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष शम्भु शरण गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार