चौतारवा बिजली बिभाग कर्मी से हो रही है लापरवाही ग्रामीणों में आक्रोश किया सड़क जाम
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 दिसंबर 2020 को चौतारवा बगहा पुलिस जिला के बगहा प्रखंड एक अंतर्गत पतिलार पंचायत के पतिलार एव चौतरवा मेंन सडक पतिलार चौक पर शनिवार की दोपहर बिधुत पोल टूट जाने के कारण बिधुत की सप्लाई बंद हो गई थी जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को दूरभाष पर सूचना दी लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से बिधुत पोल को आज मंगलवार तक दुरुस्त नही किया गया जिसको लेकर हम सभी उपभोक्ता सड़क को अवरुद्ध कर दिए है। उक्त बातें पतिलार पंचायत के समाजसेवी दिनेश तिवारी ने कही। सड़क जाम की खबर सुनते ही मौके पर पहुँचे चौतरवा थाना के एस आई भेष नारायण सिंह ने उग्र हुए ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क को जाम मुक्त कराया वही बिजली कर्मचारी प्रियेश कुमार, चंदन कुमार, शशि गिरी, मनोज मिश्र ने बताया कि बिजली मिस्त्री को सूचना दी गई है जल्द ही सुधार कर बिजली सप्लाई दे दी जाएगी।
Comments
Post a Comment