अपेंडिक्स और हर्निया का समाजसेवियों ने निःसहाय बुजुर्ग ब्यक्ति को कराया ऑपरेशन

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को प्रखंड बगहा एक के चौतरवा थाना क्षेत्र में समाजसेवियों ने कराया एक गरीब निःसहाय का कराया इलाज एक पुरानी कहावत है। कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है। इसी कहावत को चरितार्थ किया है। पतिलार मौजे टोला गांव के समाजसेवियों ने जिन्होंने पिछले चार साल से गरीब और निसहाय बीमार बुजुर्ग व्यक्ति जो एक हाथ से विकलांग है। उसका अपेंडिक्स और हर्निया का सफल ऑपरेशन करवा के उसकी जान बचा ली बता दें कि पतिलार मौजे टोला निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग गणेश साह जो पिछले चार वर्षों से पेट की गम्भीर बीमारी से ग्रसित चल रहे थे साथ ही उनका एक हाथ विकलांग भी है। किंतु परिवार की भरण पोषण करने के लिए वे वर्षों से पंजाब के लुधियाना में मजदूरी का काम कर रहे थे परिवारिक भरण पोषण की चिंता में डूबे गणेश साह अपनी बीमारी और दर्द को भुला चुके थे
बेपरवाह अपनी जीविका में खोए रहे किन्तु उनकी बढ़ती बीमारी और बेतहाशा दर्द और आर्थिक तंगी के कारण पंजाब से गाँव आने पर मजबूर कर दिया आर्थिक तंगी के कारण परिवार वाले काफी परेशान थे,रुपये कि अभाव में ईलाज करवाना काफी मुश्किल साबित हो रहा था परिजनों ने किसी तरह ग्रामीणों से सहयोग लेकर बीमार बुजुर्ग की जांच कराई जिसमें अपेंडिक्स और हर्निया बीमारी सामने आई।दर्द बेतहाशा होने के कारण ऑपरेशन ही विकल्प था किंतु जरूरत थी सिर्फ रुपयों की।इसी बीच इन विषयों पर गांव के समाज सेवी अभिषेक मिश्रा तथा अशोक राव की नजर पड़ी जिन्होंने बीमार बुजुर्ग के घर जाकर उनकी बीमारी का हाल जाना और फौरन जनसहयोग से बीमार बुजुर्ग कि ऑपरेशन कराने के लिए पिछले रविवार को रतवल स्थित श्रीआनन्द होस्पिटल के डॉक्टर से परामर्श किया तथा पिछले सोमवार को बुजुर्ग व्यक्ति का सफल ऑपरेशन कराया गया।वही रतवल के श्रीआनंद होस्पिटल के संचालक डॉक्टर एन0के0 यादव ने बताया कि पतिलार के समाजसेवियों ने बीमार बुजुर्ग कि आर्थिक स्थिति से हमें अवगत कराया था जिसको लेकर होस्पिटल ने पूरी सहायत करते हुए केवल कुछ दवाइयों का ही खर्च लिया और बुजुर्ग का सफल ऑपरेशन किया संचालक ने कहा कि बुजुर्ग गणेश साह अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। और उन्हें गुरुवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही समाजसेवी अभिषेक मिश्रा तथा अशोक राव ने कहा कि हमलोगों ने केवल इंसानियत का फर्ज निभाया है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन