यादगार में टी सी सी दहवा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को बगहा अनुमंडल के अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के दहवा में स्व. राजन आर्या, स्व. मुन्ना मद्धेशिया, स्व. विजय कुशवाहा स्व. संतोष कुशवाहा के स्मृति में टी सी सी द्वारा क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि युवा भावी जिला परिषद् प्रत्याशी मधुबनी प्रखंड क्षेत्र स० 09 से मुन्ना कुमार साह रहे उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट का फिता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने बताया कि खेल से बौद्धिक विकास के साथ ही शरीर की अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। उन्होंने ने क्रिकेट खिलाड़ियों से मिल कर उनका मनोबल बढ़ाया।
Comments
Post a Comment